What is Religiophobia ?
Religiophobia (रिलिजियोफोबिया) में दो शब्द हैं Religion (धर्म) और Phobia (डर) | Religiophobia का मतलब है धर्म के आधार पर किसी से नफरत करना, उसे निशाना बनाना या फिर इसी आधार पर किसी का डरना-डराना |
Recent Example:-
ऐसे समझें Religiophobia शब्द के मायने – UN में पाकिस्तान Islamophobia पर प्रस्ताव लाया तो भारत नें Religiophobia का ज़िक्र किया | भारत के अनुस्सर, धार्मिक आधार पर नफरत सिर्फ इस्लाम के प्रति ही नहीं, बल्कि अन्य सभी धर्मों के लिए भी है|