What is Goblin Mode ?
Goblin Mode (गौब्लिन मोड) इंसान की वह प्रवर्ती होती है जिसमे वह खुद में ही मस्त रहता है, उसको यह फर्क नहीं पड़ता की समाज क्या कहता है, क्या चाहता है, क्या सोचता है आदि, आसान शब्दों में कहें तो वह इतना आलसी, लालची और स्वार्थी हो जाता है, जिसे दुनिया समाज से कोई लेना -देना नहीं, बस उसे अपने मन की करनी होती है | आमतौर पर Goblin Mode (गौब्लिन मोड) में व्यक्ति तब होता है, जब उसे कोई देख नहीं रहा होता |
Recent Example:-
ऐसे समझें Goblin Mode शब्द के मायने – कोविड के दो साल के दौरान अधिकतर लोग खुद में सिमट गए | यह भी एक तरह का Goblin Mode है | आप इसे यूं भी समझ सकते हैं की छुट्टियों में ज़्यादातर लोग Goblin Mode में होते हैं, बेपरवाह कुछ भी पहनते, कुछ भी खाते हैं |