What is Chumocracy ?
Chumocracy (चमॉक्रसी) बोलने में काफी हद तक Democracy (लोकतंत्र) से मिलता-जुलता शब्द लगता है, लेकिन इसका मतलब इससे एक दम उलट है | Chumocracy (चमॉक्रसी) का मतलब एक ऐसी राजनितिक प्रणाली या सरकार से है जिसमें शक्तिशाली लोग पावरफुल पदों पर अपने करीबी दोस्तों को नियुक्त करते हैं | इस शब्द का इशारा Nepotism (भाई-भतीजावाद) वाले राजनितिक सिस्टम की तरफ ही है |
Recent Example:-
ऐसे समझें Chumocracy शब्द के मायने – Chumocracy (चमॉक्रसी) में Chum के अर्थ करीबी दोस्त से है | इस सिस्टम में करीबियों की नियुक्ति योग्यता देखे बिना या नियुक्ति प्रिक्रिया को ताक पर रखकर भर्तियाँ की जाती है | ब्रिटेन में Covid के बाद कई नियुक्तियों पर ऐसे सवाल उठे थे |