What is Range Anxiety ?
हम सभी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान रहते हैं | कभी तो ये परेशानियां इतनी बढ़ जाती हैं की Anxiety का रूप ले लेती हैं | जिस तरह हमारी लाइफ बदल रही है | अब Electric Vehicle चलाने वाले ही कई लोग इस वजह से परेशान रहते हैं की कहीं मंजिल तक पहुँचने से पहले ही गाड़ी की Battery न ख़त्म हो जाए | इसे ही Range Anxiety (रेंज एनज़ाईटी) कहते हैं |
Recent Example:-
ऐसे समझें Range Anxiety शब्द के मायने – एक रिपोर्ट के मुताबिक़, Electric Vehicle न खरीदने का दूसरा सबसे बड़ा कारण Range Anxiety (रेंज एनज़ाईटी) है | लोगों को डर होता है की Single Charge में हम अपनी मंजिल तक पहुँच पाएंगे या नहीं | कहीं Battery ऐसी जगह न ख़त्म हो जहाँ कोई हो ही ना |