What is Digital Nomad ?
कई बार रेस्तरां-कैफ़े, लाइब्रेरी या फिर ट्रेन में कुछ लोग Laptop खोले ऑफिस का काम करते दिख जाते हैं | ऐसे लोगों को Digital Nomad कहा जाता है | ये ऐसे लोग होते है जो तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपना काम भी निपटा लेते हैं और घूम भी लेते हैं | Covid महामारी के बाद से इस तरह की Hi-Tech Traveling में इजाफा हुआ है, बढती तकनीक से इसमें काफी सहूलियत हुई है |
Recent Example:-
ऐसे समझें Digital Nomad शब्द के मायने – Nomad का अर्थ होता है घुमक्कड़ और Digital Nomad (डिजिटल नोमैड) वे लोग हुए जिनके साथ हर वक्त अपने काम के Gadgets रहते हैं | ऐसे लोगों के लिए Japan नें 6 महीने के लिए वीजा जारी करने का भी फैसला किया है |