What is Dry Promotion ?
Corona के बाद से Global Job Market में कई नए ट्रेंड उभरे हैं जैसे – Work From Home, Shared Working Space, आदि | एक नया ट्रेंड भी आया है जब ऑफिस में आपकी पोस्ट तो बढ़ा डी जाती है, लेकिन Salary उस हिसाब से नहीं बढती | टाइटल चंगे होने से वर्क लोड बढ़ता है, ज़िम्मेदारी बढ़ती है लेकिन इसके साथ Salary नहीं बढ़ती | इस ट्रेंड को ही Dry Promotion (ड्राई प्रमोशन) कहा जाता है |
Recent Example:-
ऐसे समझें Dry Promotion शब्द के मायने – यह टर्म दो शब्दों से मिलकर बना है – Dry और Promotion, मतलब जॉब में ऐसा सूखा प्रमोशन जो पोस्ट तो बढ़ाता है, लेकिन Salary नहीं | एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 13% Employer चाहते हैं की उनके Workers को इस तरह के प्रमोशन दिए जाएं |