इस ब्लॉग में हम Current Affairs 5 April 2024 के बारे में बात करेंगें और जैसा की हम सभी जानते हैं कि किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में Current Affairs / Current Events का क्या महत्व है। यह परीक्षा के General Awareness भाग के अंतर्गत आता है। साथ ही, आजके समय की हर व्यक्ति की व्यस्त जीवनशैली को देखते हुए। यहां तक कि छात्रों को भी स्कूल/कॉलेज और ट्यूशन की कक्षाओं का व्यस्त शेड्यूल झेलना पड़ रहा है। इसीलिए, Current Affairs 5 April 2024 की किताब या अखबार पढने के लिए अलग से समय निकालना थोड़ा कठिन होता है। तो इस समस्या के देखते हुए SarkaariBharti.in ने इसे आसान तरीके से हल करने के बारे में सोचा।
जिसके परिणामस्वरूप, हमने यह Website बनाई, ताकि इसका उपयोग करके हम Current Affairs 5 April 2024 और आगे आने वाले दिनों के Current Affairs आप तक आसान और निर्बाध तरीके से पहुंचा सकें। यहाँ पर हम पिछले बीते पूरे सप्ताह में से दैनिक आधार पर Randomly 5 से 6 प्रश्न लाते हैं। जो हमारे आस-पास घटित हो रहे Current affairs / Current events के सभी पहलुओं को कवर करते हैं।
यदि आप इन प्रश्नों को प्रतिदिन पढ़ेंगे तो आप किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले Current Affairs 5 April 2024 और सभी करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे। इस वेबसाइट के उपयोग से आप अपनी Current Affairs की Knowledge मज़बूत कर सकते हैं। क्योंकि हम आपकी बेहतर प्रैक्टिस के लिए सभी करंट अफेयर्स को प्रश्न प्रारूप में यहाँ अपडेट करते रहते हैं।
Current Affairs Today – 5 April 2024
1. Supreme Court ने किस सांसद के जाती प्रमाणपत्र को सही ठहराते हुए Bombay High Court का फैसला बदला ?
उत्तर – नवनीत कौर राणा ( Navneet Kaur Rana )
2. सरकार ने CGHS के लाभार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वस्थ्य रेकॉर्ड और संसाधनों तक पहुँच बढ़ाने के लिए ऐप शुरू किया है, इसका नाम क्या है ?
उत्तर – myCGHS App
3. भारत ने परमाणु हथियारों से लैस नयी पीढ़ी की मिसाइल के नाइट ट्रायल किया, इसका नाम बताइए ?
उत्तर – अग्नि प्राइम ( Agni Prime )
4. इनमें से किस नेता ने पहली बार राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर – सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi )
5. TATA Memorial Center के साथ मिलकर किसने CAR T-Cell Therapy बनाई है ?
उत्तर – आई.आई.टी. बॉम्बे ( IIT Bombay )
Current Affairs 5 April 2024 : Topics Covered
जैसे – भारतीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, खेल, पर्यावरण, अर्थशास्त्र, सूचना और प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चिकित्सा, जलवायु, किताबें, लेखक, पुरस्कार, इतिहास, समाचार , मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, सरकारी योजनाएं आदि।