What is Squeezed Middle ?
हमारे समाज में कई लोगों की इनकम कम तो नहीं होती है, लेकिन महंगाई बढ़ने की वजह से चीज़ों को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है। ऐसा इसलिए की चीज़ों की कीमतें तो बढ़ जाती हैं, लेकिन उनकी इनकम पहले जितनी ही रहती है। इसे ही Squeezed Middle (स्कुईज्ड मिडल) कहते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें Squeezed Middle के मायने – स्कुईज्ड मिडल समूह के लोगों को लगता है की महंगाई बढ़ने के साथ उनपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, क्योंकि इनकम में बढोतरी ना होने की वजह से वे रोज़-मर्रा की ज़रूरी चीज़ों को खरीदने में खुद को असक्षम पाते है। अमेरिकी संसद की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पलोसी ने नवम्बर 2006 में अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के घरेलु अजेंडे को बताने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।