What is Deinfluencing ?
डीइन्फ्लुएंसिंग Instagram, TikTok और YouTube का सबसे नया ट्रेंड (Trend) है। इसमें इन्फ़्लुऐंसर अपने फॉलोअर्स को बताते हैं की उन्हें कोई प्रोडक्ट क्यों नहीं खरीदना चाहिए। यह ट्रेंड ब्यूटी और लाइफस्टाइल कैटेगरी से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह दुसरे क्षेत्रों और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में भी फ़ैल गया। उन प्रोडक्ट पर चर्चा की जाती है, जिनमें वे अपने फॉलोअर्स को विकल्प दे सकते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें Deinfluencing के मायने – Social Media पर यूज़र्स इस ट्रेंड पर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों प्रतिक्रिया दे रहे है। हालांकि इस ट्रेंड का मकसद सीधे तौर पर किसी चीज़ को खारिज करना नहीं है। इसमें Creators किसी प्रोडक्ट या उसकी सर्विस के मामले में ब्रैंड की इमानदारी, पारदर्शिता को भी दिखात हैं।