What is Agesplaining ?
जब कोई युवा किसी बुज़ुर्ग को इस तरह से कोई बात समझाने की कोशिश करता है, जैसे की समझाने वाला शख्स अधिक ज्ञानी और समझने वाला कम समझदार हो तो यह तरीका एजस्प्लेनिंग कहलाता है। यह तरीका सामने वाले को नीचा दिखाने या उसकी क्षमता पर सवाल उठाने वाला लग सकता है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Agesplaining के मायने – जैसे कोई युवा किसी बुज़ुर्ग को समझाने लगे की Smartphone कैसे इस्तेमाल करना है, जबकि बुज़ुर्ग पहले से इसका इस्तेमाल कर रहा हो तो यह एजस्प्लेनिंग कहलाएगा। यह तरीका बड़े-बुजुर्गों को उनकी उम्र से ज्यादा बूढा या कमज़ोर होने का एहसास करा सकता है।