What is Algospeak ?
ऑनलाइन दुनिया खासकर सोशल मीडिया मंचों पर कई शब्द प्रतिबंधित या सेंसर होते हैं। तब वहां ऐसे शब्दों का इस्तेमाल, जिन्हें सेंसर ना किया जा सके एल्गोस्पीक कहलाता है। जैसे TikTok पर ‘Dead’ सेंसर है।, तो वहां ‘Unalive’ लिख सकते हैं। यानी एल्गोस्पीक उन शब्दों का इस्तेमाल है, ऑनलाइन कंटेंट को सेंसर होने से बचाते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें Algospeak के मायने – यह शब्द Algorithm और Speak से बना है। इसका इस्तेमाल उस भाषा या तरीका दिखने में होता है, जिसमें कंप्यूटर या मशीनें एक-दुसरे से या इंसानों से संवाद करती हैं। जैसे हम Google पर कोई सवाल टाइप करें तो असल में हम Google के अल्गोरिथम से बात कर रहे होते हैं। यह अल्गोरिथम सवाल को समझता है।