What is Bed Rotting ?
Social Media पर आए दिन कोई न कोई Trend चलता रहता है | अब ऐसा ही एक नया Trend चल रहा है जिसे Bed Rotting (बेड रोटिंग) कहा जाता है | इस शब्द का अर्थ है की दुनिया से अनजान बनकर बस बेड पर अपना समय Laptop या Smartphone पर बिताते रहना | वहीं, Social Media Users एक दुसरे को Bed Rotting (बेड रोटिंग) के चैलेंज भी दे रहे हैं |
Recent Example:-
ऐसे समझें Bed Rotting शब्द के मायने – Bed Rotting (बेड रोटिंग) एक सोची-समझी एक्टिविटी होती है | इसमें व्यक्ति देर तक बिस्तर पर लेट कर गाने सुनता है या फिर किसी से बात करता है या मूवी देखता है | हालांकि, Experts का कहना है की इससे Mental Heath को नुकसान पहुँच सकता है |