What is Binge Watch ?
बिंज वॉच का मतलब है, लगातार कई घंटे तक एक ही टीवी शो, वेब सीरिज़ या फिल्मों को देखना। यह शब्द ख़ासतौर पर तब इस्तेमाल होता है जब लोग लोग एक बार में पूरी सीरीज या उसके कई एपिसोड देख लेते हैं, वो भी बिना रुके। अगर किसी सीरीज के 10 एपिसोड है और आप उन्हें एक ही दिन में देख लेते हैं, तो इसे बिंज वॉच कहा जाएगा।
Recent Example:-
ऐसे समझें Binge Watch के मायने – OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद से यह शब्द ज्यादा लोकप्रिय हुआ है, क्योंकि ये प्लेटफार्म पूरे शो या सीरीज को एक साथ उपलब्ध कराते हैं। यह मनोरंजन का एक आसान तरीका है, लेकिन ज्यादा समय तक ऐसा करने से थकान, नींद की कमी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।