What is Brain Rot ?
क्या आप बगैर किसी मकसद घंटों Instagram Reels स्क्रॉल करते हैं या सोसिअल्मेडिया पर बहुत अधिक समय बिताते हैं? सोशल मीडिया पर कम गुणवत्ता वाले और गैर ज़रूरी कंटेंट पर अपना समय बर्बाद करने या दिमाग खराब करने की इसी स्थिति को ब्रेन रौट नाम दिया गया है। इसे हाल ही में Oxford Word of the Year 2024 के रूप में चुना गया।
Recent Example:-
ऐसे समझें Brain Rot के मायने – ब्रेन रौट का इस्तेमाल 1854 में अमेरिकी लेखक Henry David Thoreau ने अपनी किताब Waiden में किया था और इसे समाज में बौध्दिक और मानसिक गिरवाट का प्रतीक बताया गया था। अभी इसका मतलब सोशल मीडिया पर बेकार के कंटेंट से मानसिक और बौध्दिक विकास रोकने से है।