What is Bussin ?
ऐसी चीज़ें जो बहु अच्छी, स्वादिष्ट या बेहतरीन हो, उसे बसिन कहते हैं। इस शब्द का यूज़ आम तौर पर किसी फ़ूड के लिए किया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इसका प्रयोग कपड़े, गाने, मूवी समेत अन्य चीज़ों के लिए भी होने लगा।
Recent Example:-
ऐसे समझें Bussin के मायने – बसिन एक स्लैंग है, जिसकी शुरुआत अफ्रीकी-अमेरिकी वर्नाक्यूलर इंग्लिश (AAVE) से हुई। 2020 के दशक में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉपुलर हो गया। कई क्रिएटर्स ने इस हैशटैग #बसिन के रूप में भी इस्तेमाल किया।