What is Callow ?
करियर के शुरू में तो हम सब्नाये होते हैं, पर कोई ऐसा भी होता है, जो बचकानी हरकतें करता है। जिसे साथियों जितना भी काम नहीं आता और वह काम की गंभीरता को भी नहीं समझता। उसे हम कालो कह सकते हैं। यानी इसका प्रयोग ऐसे शख्स के लिए होता है जो अपने काम के लिया परिपक्व नहीं होता।
Recent Example:-
ऐसे समझें Callow के मायने – कालो शब्द मूलरूप से मध्यकालीन अंग्रेजी शब्द ‘Calu’ से बना है, जिसका मतलब होता है ‘बाल रहित’। शुरू में इसका इस्तेमाल ऐसे पक्षी या जानवर के लिए होता था, जो पूरी तरह से विकसित न हुआ हो। जिसके शारीर पर बाल या पंख न हों। समय के साथ यह अनुभवहीन इंसानों के लिए भी इस्तेमाल होने लगा।