What is Cloud Milking ?
हवा में मौजूद नमी और कोहरे से खींचकर पानी निकालने की तकनीक क्लाउड मिल्किंग कहलाती है। जिस प्रकार पत्तियां नमी को पकड़कर पानी बनाती है, यह तकनीक भी उसी तरह काम करती है। यह तकनीक उन क्षेत्रों में बहुत उपयोगी है, जहां पानी की कमी है या सूखा प्रभावित इलाकों में सिंचाई की ज़रुरत है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Cloud Milking के मायने – क्लाउड मिल्किंग के लिए विशेष रूप से डिजाइन किये गए जाल का इस्तेमाल होता है। ये जाल हवा में मौजूद नमी को अपने ऊपर छोटी-छोटी बूंदों के रूप में इकठ्ठा करते है। ये बूँदें मिलकर पानी की बड़ी बूंदों में बदलती हैं और फिर इन्हें बर्तनों में भर लेते है।