What is Codify ?
कोडिफाई सुनने से लगता है की मानो यह कोडिंग से सम्बंधित कोई शब्द है लेकिन वास्तव में कोडिंग से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कोडिफाई शब्द का यूज़ क़ानून, नियम और प्रक्रियाओं को लिखित रूप में व्यवस्थित करने के लिए होता है। जैसे, ‘The government decided to codify the labor laws into a single document.’
Recent Example:-
ऐसे समझें Codify के मायने – यह शब्द लैटिन भाषा के Codex से आया है, जिसका अर्थ है किताब या लिखित दस्तावेज। अंग्रेजी में कोडिफाई का शाब्दिक अर्थ है – किसी विचार, क़ानून प्रक्रिया या ज्ञान को व्यवस्थित और स्पष्ट रूप में प्रस्तुत करना। यानी किसी भी चीज़ को व्यवस्थित और लिखित रूप में पेश करना कोडिफाई है।