What is Conlangs ?
Conlangs (कॉनलैंग्स) Artificial यानी बनावटी भाषाओं को कहते हैं | इनका इस्तेमाल फिक्शनल दुनिया यानी किसी फिल्म, वेब सीरीज या किताबों में किया जाता है | जैसे Hollywood Film ‘Lord of The Rings’ और ‘Hobbit’ में कई बनावटी भाषाओं का इस्तेमाल किया गया था, ताकि फिक्शनल वर्ल्ड की दुनिया असली लगे|
Recent Example:-
ऐसे समझें Religiophobia शब्द के मायने – तेलुगु फिल्म ‘Bahubali’ में ‘Kiliki‘, Conlangs (कॉनलैंग्स) का प्रयोग किया गया है | इस तरह भाषा में व्याकरण, शब्दकोष की तैयारी योजना बना कर होती है |