What is Copypasta ?
अगर आप Social Media पर एक्टिव हैं तो भले ही Copypasta (कॉपीपास्ता) शब्द आपके लिए नया हो, लेकिन आप इसका इस्तेमाल ज़रूर कर चुके होंगे | जैसे आप X या Facebook Timeline पर यूं ही स्क्रॉल कर रहे हैं और आपको कुछ ऐसा Data दिख गया जो पहली नज़र में ही आपको भा गया और आपने वहां से उसे Copy कर अपने वॉल पर Paste कर दिया | ऐसा करना ही Copypasta (कॉपीपास्ता) कहलाता है |
Recent Example:-
ऐसे समझें Copypasta शब्द के मायने – Copypasta (कॉपीपास्ता) कुछ Text का एक ब्लॉक होता है, जिसे बार-बार ऑनलाइन कॉपी-पेस्ट किया गया हो | मतलब कोई ऐसा Sentence, Paragraph जो वायरल हो जाए | जैसे की टेक्स्ट फॉर्म में कोई Meme आदि |