इस ब्लॉग में हम Current Affairs 14 April 2024 के बारे में बात करेंगें और जैसा की हम सभी जानते हैं कि किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में Current Affairs / Current Events का क्या महत्व है। यह परीक्षा के General Awareness भाग के अंतर्गत आता है। साथ ही, आजके समय की हर व्यक्ति की व्यस्त जीवनशैली को देखते हुए। यहां तक कि छात्रों को भी स्कूल/कॉलेज और ट्यूशन की कक्षाओं का व्यस्त शेड्यूल झेलना पड़ रहा है। इसीलिए, Current Affairs 14 April 2024 की किताब या अखबार पढने के लिए अलग से समय निकालना थोड़ा कठिन होता है। तो इस समस्या के देखते हुए SarkaariBharti.in ने इसे आसान तरीके से हल करने के बारे में सोचा।
जिसके परिणामस्वरूप, हमने यह Website बनाई, ताकि इसका उपयोग करके हम Current Affairs 14 April 2024 और आगे आने वाले दिनों के Current Affairs आप तक आसान और निर्बाध तरीके से पहुंचा सकें। यहाँ पर हम पिछले बीते पूरे सप्ताह में से दैनिक आधार पर Randomly 5 से 6 प्रश्न लाते हैं। जो हमारे आस-पास घटित हो रहे Current affairs / Current events के सभी पहलुओं को कवर करते हैं।
यदि आप इन प्रश्नों को प्रतिदिन पढ़ेंगे तो आप किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले Current Affairs 14 April 2024 और सभी करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे। इस वेबसाइट के उपयोग से आप अपनी Current Affairs की Knowledge मज़बूत कर सकते हैं। क्योंकि हम आपकी बेहतर प्रैक्टिस के लिए सभी करंट अफेयर्स को प्रश्न प्रारूप में यहाँ अपडेट करते रहते हैं।
Current Affairs Today – 14 April 2024
1. किस देश ने होर्मुज जलडमरूमध्य में एक जहाज को जब्त किया ?
उत्तर – ईरान ( Iran )
2. केरल के लोगों ने किस देश में सजा पाए भारतीय को बचाने के लिए चंदे के ज़रिए 34 करोड़ जुटाए ?
उत्तर – साऊदी अरब ( Saudi Arab )
3. T20 International Cricket में 6 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज कौन हैं ?
उत्तर – दीपेंद्र सिंह ( Deependra Singh )
4. सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों से Born-Vita समेत दुसरे ड्रिंक्स को किस कैटेगरी से हटाने का निर्देश दिया है ?
उत्तर – हेल्थ ड्रिंक ( Health Drink )
5. दूसरी सबसे बड़ी चुनावी बॉन्ड खरीदार किस कंपनी के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज करी है ?
उत्तर – मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ( Megha Engineering and Infrastructure Limited )
Current Affairs 14 April 2024 : Topics Covered
जैसे – भारतीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, खेल, पर्यावरण, अर्थशास्त्र, सूचना और प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चिकित्सा, जलवायु, किताबें, लेखक, पुरस्कार, इतिहास, समाचार , मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, सरकारी योजनाएं आदि।