इस ब्लॉग में हम Current Affairs 24 June 2024 के बारे में बात करेंगें और जैसा की हम सभी जानते हैं कि किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में Current Affairs / Current Events का क्या महत्व है। यह परीक्षा के General Awareness भाग के अंतर्गत आता है। साथ ही, आजके समय की हर व्यक्ति की व्यस्त जीवनशैली को देखते हुए। यहां तक कि छात्रों को भी स्कूल/कॉलेज और ट्यूशन की कक्षाओं का व्यस्त शेड्यूल झेलना पड़ रहा है। इसीलिए, Current Affairs 24 June 2024 की किताब या अखबार पढने के लिए अलग से समय निकालना थोड़ा कठिन होता है। तो इस समस्या के देखते हुए SarkaariBharti.in ने इसे आसान तरीके से हल करने के बारे में सोचा।
जिसके परिणामस्वरूप, हमने यह Website बनाई, ताकि इसका उपयोग करके हम Current Affairs 24 June 2024 और आगे आने वाले दिनों के Current Affairs आप तक आसान और निर्बाध तरीके से पहुंचा सकें। यहाँ पर हम पिछले बीते पूरे सप्ताह में से दैनिक आधार पर Randomly 5 से 6 प्रश्न लाते हैं। जो हमारे आस-पास घटित हो रहे Current affairs / Current events के सभी पहलुओं को कवर करते हैं।
यदि आप इन प्रश्नों को प्रतिदिन पढ़ेंगे तो आप किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले Current Affairs 24 June 2024 और सभी करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे। इस वेबसाइट के उपयोग से आप अपनी Current Affairs की Knowledge मज़बूत कर सकते हैं। क्योंकि हम आपकी बेहतर प्रैक्टिस के लिए सभी करंट अफेयर्स को प्रश्न प्रारूप में यहाँ अपडेट करते रहते हैं।
Current Affairs Today – 24 June 2024
1. इसरो (ISRO) ने रीयूजेबल लॉन्च वीकल (RLV) की लगातार तीसरी बार सफल लैंडिंग कराई, इसका नाम क्या है?
उत्तर – पुष्पक (Pushpak)
2. मायावती ने किसे BSP का राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) बनाया है?
उत्तर – आकाश आनंद (Akash Anand)
3. इस साल SCO Summit का आयोजन किस देश में होना है?
उत्तर – कजाख्स्तान (Kazakhstan)
4. T20 World Cup में अफगानिस्तान ने किस टीम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया (Australia)
5. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने की पहलवान को दोबारा निलंबित कर दिया?
उत्तर – बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)
Current Affairs 24 June 2024 : Topics Covered
जैसे – भारतीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, खेल, पर्यावरण, अर्थशास्त्र, सूचना और प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चिकित्सा, जलवायु, किताबें, लेखक, पुरस्कार, इतिहास, समाचार , मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, सरकारी योजनाएं आदि।