What is Dadcast ?
जैसा की शब्द से ज़ाहिर है डैडकास्ट का मतलब पिताजी का पॉडकास्ट है। यह ऐसा मंच है, जहाँ पिता अपने अनुभवों, विचारों और सलाह को ऑडियो या विडियो के ज़रिये साझा करते हैं। यह बच्चों या अन्य लोगों से जुड़ने का नया और लोकप्रिय तरीका है। डैडकास्ट पिताओं को बेहतर तरीके से बच्चों को समझने में मदद करता है। यह Dad (पिता) और Podcast (पॉडकास्ट) से मिलकर बना है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Dadcast के मायने – अगर किसी शो, विडियो या ऑडियो कंटेंट को पिता के नज़रिए से पेश किया जाए तो उसे डैडकास्ट कह सकते हैं। इसमें पिता अपने बचपन या पेरेंटिंग के अनुभव के बारे में बातें करते हैं। कैरियर के बारे में सलाह दे सकते हैं। पालन-पोषण में आने वाली चुनौतियों का ज़िक्र कर सकते हैं।