What is Eco-anxiety ?
जंगल की आग, बाढ़, सूखा-क्लाइमेट चेंज से आने वाली ऐसी आपदाएं बढती जा रही हैं | वैज्ञानिकों ने इससे भी बुरे हालात की भविष्यवाणी करी है | कुछ लोग आने वाली पीढ़ी के भविष्य को लेकर परेशान हैं | इस तरह की चिंता को दर्शाने वाला शब्द है Eco-anxiety (ईको-एंग्ज़ायटी), यह आज के युवाओं में ज्यादा है | दुनियाभर में कई लोग इसे लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं |
Recent Example:-
ऐसे समझें Eco-anxiety शब्द के मायने – यह Ecology और Anxiety से मिलकर बना है | Experts का कहना है की Climate Change को लेकर लोगों में डर, चिंता और गुस्सा बढ़ रहा है | ऐसे में Eco-anxiety में बढ़ावा हो रहा है, ख़ासतौर से हमारी युवा पीढ़ी इस तरह के Stress से गुज़र रही है |