What is Figurehead ?
किसी कंपनी या संस्थान में ऐसा व्यक्ति, जो दिखने और सुनने में होता तो बड़े ओहदे पर है, लेकिन उसके पास फैसले लेने के असली अधिकार न के बराबर होते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही Figurehead (फिगरहेड) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे, किसी बड़ी कंपनी में CEO एक फिगरहेड की तरह ही होता है, क्योंकि तमाम बड़े फैसले Board of Directors लेते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें Figurehead के मायने – अधिकांश लोकतांत्रिक देशों जैसे भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, जर्मनी वगैरह में राष्ट्रपति का पद फिगरहेड की तरह ही है, क्योंकि सत्ता का असली पॉवर इनके पास न होकर संसद में चुनकर आने वाले सबसे बड़े दल या गठबंधन के नेता यानी प्रधानमंत्री के पास होता है।