What is Grammable ?
क्या आप भी Instagram पर एक्टिव हैं और जैसे ही कोई अच्छी चीज़ दिखती है, उसे पोस्ट करने से नहीं चूकते? जी हां, यही ग्रामेबल का अर्थ है Instagram पर पोस्ट करने लायक, जो कुछ भी Attractive, Stylish, Entertaining हो और उसे लोग Instagram पर पोस्ट करना पसंद करें तो उसे ही ‘ग्रामेबल‘ कहा जाता है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Grammable के मायने – ग्रामेबल शब्द Instagram से ही आया है। यह शब्द ‘Instagram‘ और ‘Able’ को मिलाकर बना है Instagrammable, जिसका संक्षिप्त रूप है ग्रामेबल, यह वैसी चीज़ों को ज़ाहिर करता है जो Instagram पर शेयर करने लायक हों।