What is Healthwashing ?
सेहत के नाम पर धोखा देना ही हेल्थवाशिंग का सीधा अर्थ है। यह मार्केटिंग का तरीका है, जिसमें कंपनियां अपनी चीज़ों को ऐसे पेश करती हैं, जैसे की वह सेहत के लिए बहुत अच्छी हो, जबकि अक्सर दावा भ्रामक होता है। हो सकता है की जिस बिस्किट में Low Fat लिखा हो, पर उसमें शुगर ज्यादा हो। ‘Herbal’ में हानिकारक केमिकल भरे पड़े हों।
Recent Example:-
ऐसे समझें Healthwashing के मायने – नब्बे के दशक के आखिर में जब हेल्थी लाइफस्टाइल ने जोर पकड़ा तो कंपनियां भी झांसा देने की लिए हेल्थवाशिंग को लाई। जो आम ग्राहकों के लिए बेहद खतरनाक है। यह गैर-सेहतमंद चीज़ों को खरीदने के लिए गुमराह करता है। इसलिए चीज़ें खरीदते समय उन पर छपी बारीक जानकारी भी ध्यान से पढ़ें।