What is Iconoclast ?
Iconoclast (आइकोनोक्लास्ट) दो ग्रीक शब्दों Eikon (छवि/इमेज) और Klastes (तोड़ने वाला) को मिलकर बना है | यानि यह एक ऐसा व्यक्ति / घटना होता है, जो पुरानी परमपराओं, स्थापित रीति-रिवाजों और विचारधाराओं को चुनौती देता है, वह Iconoclast कहलाता है|
Recent Example:-
ऐसे समझें Iconoclast शब्द के मायने – पुराने समय में धार्मिक मूर्तियाँ नष्ट करने वालों के लिए Iconoclast शब्द का इस्तेमाल होता था और आज के दौर में रूढ़िवादिता को चुनौती देकर बदलाव की वकालत करने और स्वतंत्र रूप से सवाल उठाने वाले Iconoclast कहलाते हैं |