What is Moonshot ?
मूनशॉट का मतलब होता है एक ऐसा विचार या लक्ष्य जिसे हासिल करना असंभव माना जाता है, लेकिन फिर भी इसे पाने की कोशिश करना। यह शब्द NASA के उस ऐतिहासिक प्रयास से लिया गया है, जब 1969 में इंसान ने पहली बार चाँद पर कदम रखा। उस समय यह काम असंभव जैसा लगता था, लेकिन दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से इसे सच कर दिखाया गया।
Recent Example:-
ऐसे समझें Moonshot के मायने – आजकल मूनशॉट शब्द ऐसे लक्ष्यों के लिए किया जाता है, जिनके लिए नए विचारों, नै तकनीक की ज़रूरत होती है। उदाहरण के तौर पर, ऐसी बीमारियों का इलाज खोजना जिन्हें अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। इसी तरह क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए नए उपाय ढूँढना या सोलर सिटी बनाना।