What is Password Child ?
पासवर्ड चाइल्ड एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग मुख्य रूप से पारिवारिक सन्दर्भ में किया जाता है। इसका मतलब यह की परिवार का वह बच्चा जिसके जन्म के बाद उसके नाम या जन्म तिथि को परिवार के लोग अपने ऑनलाइन खातों के पासवर्ड में शामिल कर लेते हैं। यह शब्द हल्के-फुल्के अंदाज़ में परिवार के भीतर बातचीत के लिए उपयोग होता है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Password Child के मायने – इस शब्द का उपयोग अक्सर मजाकिया या प्यार भरे अंदाज़ में होता है। यह इस बात को दर्शाता है की परिवार के लोग इस बच्चे को इतने ख़ास मानते हैं, की वे उसे अपनी डिजिटल पहचान का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आदत सही नहीं मानी जाती।