What is Pleasanteeism ?
अपने दफ्तर, दोस्तों या जानकारों के बीच मुश्किलें छुपाकर हमेशा खुशमिजाज़, विनम्र और पॉजिटिव रहने का दिखावा करना प्लीजेंटिज्म कहलाता है। इसका मकसद दिखावटी ख़ुशी के ज़रिये अपनी किसी भी निगेटिविटी को छिपाना है। यह दो शब्दों Pleasant (खुशमिजाज़) और Presentism (वर्कप्लेस पर मौजूदगी बनाए रखना) से मिलकर बना है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Pleasanteeism के मायने – बीमार या तनाव में होने के बावजूद काम पर मुस्कुराते हुए पेश आना इसका ही उदाहरण है, जिससे की लोग खासकर आपके सीनियर आपके बारे में अच्छी राय रखें, क्योंकि उसे डर है की अगर उसने परेशानी बताई तो लोग उसे काम के प्रति कमिटेड नहीं मानेंगें या हो सकता है की निगेटिव ही मान लें ।