What is Pretty Privilege ?
जब कोई शख्स अपने आकर्षक रंग-रूप के कारण समाज, प्रोफेशन या व्यक्तिगत स्तर पर दूसरों की तुलना में अच्छा व्यवहार या सहूलियत पाता है तो यह प्रिटी प्रिवलिज कहलाता है। ये ऐसे फायदे हैं, जो कम आकर्षक लोगों को नहीं मिलते हैं। यह अवधारणा बताती है की सुन्दर लोगों को नौकरी, रिश्ते और समाज में सम्मान पाने में आसानी होती है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Pretty Privilege के मायने – सुन्दर दिखने वालों को लोग अक्सर समझदार, सक्षम भरोसेमंद और नैतिक मान लेते हैं। जिससे ज्यादा सैलरी और प्रमोशन जैसे आर्थिक फायदे भी होते हैं। इसका नकारात्मक पक्ष यह है की यह भेदभाव और असमानता को बढ़ावा देता है। साथ ही, दिखात है की समाज में बाहरी रूप-रंग को कितनी प्राथमिकता दी जाती है।