What is Real Zero ?
Global Warming की प्रमुख वजह ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन पूरी तरह से बंद होना ही ‘रियल ज़ीरो’ कहलाता है। ये ऐसी गैस है, जो आबोहवा को गर्म करती है और इनमें सबसे अहम कार्बन डाइऑक्साइड गैस है। जब कोई देश या इंडस्ट्री ऐसी गैसों को पूरी तरह से वातावरण में नहीं छूटने देती, तब यह ‘रियल ज़ीरो’ कहलाता है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Real Zero के मायने – रियल ज़ीरो का लक्ष्य हमारे Environment को बचाने और आने वाली पीढीयों के लिए बेहतर दुनिया बनाने में मदद करता है। यह नेट ज़ीरो से पहले की अवस्था है। नेट ज़ीरो का मतलब है, सिर्फ उतनी ही ग्रीनहाउस गैसों को छोड़ना, जितना की वातावरण अवशोषित करता है।