What is Screenager ?
टीनएज वाले वैसे लड़के-लडकियां, जो अपना ज़्यादातर समय स्क्रीन यानी Mobile, Computer, Tablets पर बिताते है, उन्हें स्क्रीनएजर कहा जाता है। यह शब्द Screen और Teenager दो सब्दों को मिलाकर बना है। आजकल स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से अनेक तरह की समस्याएं हो रही हैं, जिससे टीनएज को बचाने की ज़रूरत है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Screenager के मायने – टीनएजर ऐसे लड़के-लड़कियों को कहते हैं जिनकी उम्र 13 से 19 वर्ष के बीच होती है। इनमें से वैसे लड़के-लड़कियां जो स्क्रीन को ज्यादा समय देते हैं, वह स्क्रीनएजर कहलाते है। यह शब्द टीनएजर की स्क्रीन से जुडी आदतों को सामने लाता है, जिनकी जीवनशैली का बड़ा हिस्सा स्क्रीन पर समय बिताना है।