What is Sportswashing ?
ये शब्द Sports और Washing से मिलकर बना है। जब कोई व्यक्ति, संस्था, कॉर्पोरेशन या सरकार अपनी खराब छवि को सुधारने के लिए किसी बड़े Sports Event का सहारा लेती है तो इसे ही Sportswashing ( स्पोर्ट्स वाशिंग ) कहा जाता है। खेलों के ज़रिए Brand Management काफी पुरानी नीति रही है। इन इवेंट के ज़रिए दुनियाभर में अच्छी छवि पेश करने की कोशिश की जाती है।
Recent Example:-
ऐसे समझें Sportswashing के मायने – आज के समय में मानवाधिकारों को लेकर आलोचना झेल रहे कई देश खासकर Sports की टीमों को खरीद लेते है, और खेलों को लेकर लोगों में Popularity होने के चलते यह प्रक्रिया देशों को अपनी अच्छी छवि बनाने में मदद करती है। जबकि Experts इसे लोकतंत्र के लिया खतरा मानते हैं।