What is Spuddle ?
कई बार ऐसा होता है की कोई किसी काम में बेहद व्यस्त नज़र आ रहा है लेकिन उसको हासिल कुछ नहीं होता। इसका एक मतलब यह भी निकलता है की उसने मेहनत तो की लेकिन उसको उतना असरदार ढंग से नहीं किया जितना उसको करना चाहिए था, क्योंकि उसका ध्यान कहीं और था। इन दोनों स्थितियों को Spuddle (स्पडल ) कहते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें Spuddle के मायने – स्पडल का पहली बार इस्तेमाल 17वीं सेंचुरी में किया गया था, खासकर पश्चिमी देशों में इस शब्द का यूज़ होता है। मुख्य रूप से इस शब्द का यूज़ हाथ में लिए गए काम को न करने और इसमें समय बर्बाद करने की स्थिति को ज़ाहिर करने के लिए किया जाता है।