What is Verbal Diarrhoea ?
क्या आपके भी फ्रेंड सर्कल में ऐसा कोई दोस्त है जो बहुत बोलता है। इतना की किसी और को बोलने का मौका ही नहीं मिलता हो। आम भाषा में ऐसे शख्स को बातूनी कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की इसके लिए एक यूनिक टर्म भी है जिसे हम वर्बल डायरिया कहते हैं। नाम के हिसाब से यह कोई बीमारी नहीं है। इसका सीधा मतलब उस शख्स से है जो बहुत बोलता है और कभी चुप ही नहीं रहता।
Recent Example:-
ऐसे समझें Verbal Diarrhoea के मायने – वर्बल डायरिया शब्द तब इस्तेमाल किया गया था जब कोई व्यक्ति लगातार और बिना किसी ख़ास मतलब के बातें करता रहता है, जिससे सुनने वाले को परेशानी होने लगती है। यह शब्द आपकी निगेटिव इमेज बनाता है। अगर आपको भी ऑफिस मीटिंग या दोस्तों के बीच ज्यादा बोलने की आदत है तो संभलकर, कहीं वे आपसे परेशान तो नहीं होने लगे हैं।