What is WaterTok ?
वाटरटॉक ऐसी ऑनलाइन कम्युनिटी से जुड़ा है, जो पानी में विभिन्न तरह के फ्लेवर मिलाकर उससे नायाब ड्रिंक्स बनाती हैं और उसकी रेसिपी को खासकर टिकटॉक पर साझा करती है। इसमें लोग साधारण पानी में फ़ूड सिरप, फ्लेवर ड्रॉप्स या अन्य चीज़ें मिलकर उसे नया स्वाद देते हैं।
Recent Example:-
ऐसे समझें WaterTok के मायने – यह शब्द ‘Water’ और ‘TikTok’ से मिलकर बना है। इसके ज़रिये लोग पानी की बचत, जल प्रदूषण जिसे मुद्दों पर विडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में शेयर करते हैं और लोगों में उस मुद्दे के प्रति जागरूकता फैलाते हैं। इन विडियो में पानी से जुड़ी चीज़ों के साथ पानी वाली गतिविधियाँ भी बताई जाती हैं।