What is HiPPO ?
Highest Paid Person’s Opinion का abbreviation है HiPPO, इसका यह मतलब है की किसी संगठन में सबसे ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति या सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स का विचार ही अक्सर अंतिम माना है, भले ही उस विचार के बारे में उसी संगठन के दुसरे लोगों की राय अलग हो, तब इस स्थिति में उस शख्स के लिए हिप्पो शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
Recent Example:-
ऐसे समझें HiPPO के मायने – उदाहरण के तौर पर, एक कंपनी में, CEO (Chief Executive Officer) का विचार अक्सर सबसे अहम माना जाता है। भले ही कंपनी के अन्य कर्मचारियों के पास उस विषय पर बेहतर समझ हो। कभी-कभी HiPPO का प्रयोग नकारात्मक अर्थ में भी इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह दर्शाता है की संगठन में कर्मचारियों के विचारों को महत्त्व नहीं दिया जाता है।